LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल में छात्रों को आईआईटी आईएसएम के शिक्षक ने दिए सफलता के टिप्स, हुआ कैरियर कांउसलिंग का आयोजन

गिरिडीहः
गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कैरियर कांउसलिंग में अलग-अलग स्कूलों के कई छात्रों ने हिस्सा लिया। कैरियर कांउसलिंग में शािमल छात्रों के बीच धनबाद आईएसएम-आईआईटी के गणित शिक्षक संजीव आनंद साहु ने सफलता के कई टिप्स दिए। कांउसलिंग में छात्रांे के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। इस दौरान गणित शिक्षक संजीव आनंद साहु ने बताया कि चुनौतियों से सामना कर ही सफलता हासिल किया जा सकता है।

गणित शिक्षक संजीव आंनद ने छात्रों और अभिभावकों के बीच कहा कि बगैर मेहनत के उस मुकाम को हासिल नहीं किया सकता, जिसके लिए छात्रों को कठिन अध्ययन से गुजरना पड़ रहा है। इधर कैरियर कांउसलिंग की शुरुआत स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, रमणप्रीत सलूजा, प्राचार्य नीता दास, उप प्राचार्य सुरज लाला समेत अन्य शिक्षकों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान कांउसलिंग में छात्रों के बीच कई शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons