सूचना आयुक्त की नियुक्ती हुई तो हर रोज हेमंत सरकार के काले कारनामों की रिपोर्ट आएगी सामने‘ बाबूलाल मंराडी
गिरिडीह पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के कोई नेता नहीं है गिरिडीह सांसद से नाराज
गिरिडीहः
शुक्रवार की शाम सूबे के पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी गिरिडीह पहुंचे। और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। बातचीत के क्रम में पूर्व सीएम मंराडी ने कहा कि अगर राज्य में सूचना आयुक्त नियुक्त कर लिए जाएं। तो हेमंत सरकार के काले कारनामे और साढ़े तीन साल के लूट की छूट की एक-एक रिपोर्ट हर रोज आता रहेगा। जिसका जवाब सूचना आयुक्त देते-देते थक जाएगें। क्योंकि पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में एक भी दिन ऐसा नहीं कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में लूट नहीं हुई है। और झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने भष्ट्र अधिकारियों को संरक्षण नहीं दिया हो। शुक्रवार को गिरिडीह कांग्रेस नेताओं द्वारा हेमंत सरकार और दोनों विधायकों पर अनदेखी के लगाएं गए आरोपों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं का अदुंरुनी मामला है लेकिन हकीकत यही है कि हेमंत सरकार के दिन पूरे हो चुके है। एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करता है तो गांडेय में आजसू खुद को मजबूत कर रहा है। यह कैसे तय हो जाएगा कि आजसू को गांडेय सीट दिया जा रहा है। मंराडी ने इसे इंकार किया कि जन पंचायत होना आजसू के दावेदारी को साबित नहीं करता। बातचीत क्रम में पूर्व सीएम मंराडी ने इसे भी इंकार किया कि डुमरी उप चुनाव को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। पहली प्राथमिकता बूथ मजबूत करने का है उसके बाद चुनाव लड़ने का। बूथ मजबूत होगा, तो पार्टी के बेहतर छवि के प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के मेहनत पर चुनाव जीतेगें। गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी के कार्यकाल से भाजपा नेताओं की नाराजगी के सवाल का जवाब पूर्व सीएम मंराडी ने बड़े बेबाकी से देते हुए कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं, बल्कि जब दल बड़ा होता है तो कुछ खटपट होना लाजिमी है। इसे नाराजगी नहीं कहा जा सकता। इधर गिरिडीह पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में ही पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा और अशोक उपाध्याय समेत कई नेता मुलाकात करने पहुंचे थे।