ईडी की कार्रवाई अगर गिरिडीह के कांग्रेस नेताओं और हेमंत सरकार के नुमाईदों के खिलाफ हो, तो धीरजसाहु का नजारा दिखना तय हैः सुरेश साहु
गिरिडीहः
तीन राज्यों में भाजपा मिली जीत से उत्साहित भाजपा नेताओं का लगातार विपक्ष पर हमले जारी है। भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष के बेहद करीबी और गिरिडीह भाजपा नेता सह प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने साबित कर दिया कि मोदी सरकार की नीतियां जनहित से जुड़ी हुई है। ना कि मुहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेस के राहुल गांधी और उनके दलों के नेताओं की तरह भ्रष्ट है। साढ़े तीन सौ करोड़ नगद रुपए बरामद होना मुहब्बत की दुकान चलाने वाले और गरीबों की चिंता करने वाले हेमंत सरकार के सच को दिखाता है। प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य साहु ने कहा कि इतने अकूत नगद रुपए मिलने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हेमंत सरकार अभी तक सामने आ कर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है। भाजपा प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु ने कहा कि अगर ईडी की कार्रवाई गिरिडीह के कांग्रेस और हेमंत सरकार के नुमाईदों के खिलाफ होता है तो कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहु के ठिकानों वाली कार्रवाई दिखना तय है। भाजपा नेता साहु ने मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस के गिरिडीह नेताओं और हेमंत सरकार के गिरिडीह के नुमाईदों के खिलाफ ईडी की जांच शुरु करें। निश्चित तौर पर सच दिखेगा।