LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

सोंतराबाद में आइडिया ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • स्थानीय ग्रामीणों ने उठाया शिविर का लाभ, कराया इलाज
  • आदिवासी बहुल गाँव में ज्यादातर लोग कुपोषण के शिकार

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के आदिवासी बहुल गांँव सोंतराबाद में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवडीहा के सौजन्य से आइडिया द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवडीहा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जयदीप कुमार चौधरी और गिरिडीह के डॉ. अमित कुमार द्वारा दर्जनों लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया और संस्था द्वारा निःशुल्क दवाइयाँ बाँटी गई।

मौके पर डॉ जयदीप कुमार चौधरी ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर हर गाँव में लगाने की जरूरत है। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों को मदद मिलती है। कहा कि गाँव के जिन लोगों का आज इलाज किया गया उसमें कुपोषण, दम्मा, एनिमियाँ, शुगर, बल्ड प्रेशर, वायरल फीवर, जोड़ों का दर्द, दाँत संबंधी बिमारी मुख्य रूप से शामिल है। दंत चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने कहा कि मसूड़ों से खून आना, मुँह से बदबू आना पायरिया का लक्षण है। दाँतों में गंदगी सड़न से निजात पाने के लिए हर छः माह में लोगों को दंत चिकित्सक से मिलना चाहिए।

आइडिया संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सुदुर्वर्ती क्षेत्रों में इस तरह का चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब और असहाय लोगों को मदद करना है। शिविर को सफल बनाने में एएनएम निहारिका एक्का, एमपीडब्ल्यू बबलू राय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons