आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई से गुस्साएं गिरिडीह झामुमो ने किया पीएम और गृह मंत्री का पुतला दहन
गिरिडीहः
आईएएस पूजा सिंघल पर हुए ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई के तार हेमंत सरकार से जुड़ने से गुस्साएं गिरिडीह झामुमो ने सोमवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह के नेत्तृव में झामुमो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से गृह मंत्री का पुतला लिए निकले। और पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी किया। एक-एक कार्यकर्ताओं में आईएएस पर हुए कार्रवाई का आक्रोश दिखा। तो कार्यकर्ताओं ने जमकर पीएम मोदी और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी किया। और गृह मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के निर्वाचति हेमंत सरकार को अस्थिर करने का यह प्रयास भाजपा ने शुरु कर दिया है। लेकिन भाजपा कभी सफल नहीं होने वाली। हेमंत सरकार गिराने में असफल रही भाजपा ने अब ईडी, आयकर विभाग का सहारा लेना शुरु कर दिया।
पार्टी कार्यालय से निकल कर झामुमो का विरोध जुलूस और शहर भ्रमण करते हुए टावर चाौक पहुंचा। जहां आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में झामुमो के ज्योतिन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, पप्पू मिर्जा, गौरव कुमार, निरंजन राय, राकेश सिंह राॅकी, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, विष्णु यादव, प्रदोष कुमार, जाकिर, राकेश सिंह टुन्ना, चांद रसीद, सिराज अहमद, शाहिद, प्रमोद कंधवे समेत कई झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे।