LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के राम वाटिका में चाौथे दिन श्रद्धालुओं ने किया कृष्ण जन्मोत्सव के कथा का श्रवण

गिरिडीहः
गिरिडीह के बरगंडा के राम वाटिका में श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिन रविवार की शाम वृद्धांवन के कथावाचक ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तों के बीच कथा का वाचन किया। वृद्धांवन से आएं आचार्य महामंडलेश्वर भास्करनंद जी महाराज ने द्वापर युग में भगवान कृष्ण की पौराणिक और आलौकिक घटनाओं का वर्णन आज भी होता है। श्रीमद्भागवत कथा को महामंडलेश्वर भास्करनंद ने हर प्राणियों के जीवन का उद्वार करने वाला बताया।

इधर चाौथे दिन भी कथा में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी, और कथा का श्रवण किया। मौके कथा के मुख्य यजमान प्रदीप अग्रवाल, श्रवण केडिया, विकास खेतान, दिनेश खेतान, सतीश केडिया, मुकेश जालान, अनिल अग्रवाल और राहुल केडिया और दीपक मोदी के साथ उद्योगपति डा. अमरजीत सिंह सलूजा समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons