गंगा सागर जा रहा राजस्थान का तीर्थयात्री बस गिरिडीह के गांवा में हुआ हादसे का शिकार, दर्जन भर यात्री जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के मंझने गांव में मंगलवार दोपहर तीर्थयात्रियों से भरा बस अचानक पलट गया। इसमें करीब डेढ़ दर्जन तीर्थयात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोपहर हुए इस घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। तो जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन पलटी मारे हुए बस से तीर्थयात्रियों को निकालना संभव नहीं हो पा रहा था। लिहाजा, बस का शीशा तोड़कर सबों को किसी तरह बाहर निकाला गया। और घायलों को गांवा के सामुदायिक स्वास्थ इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में राजस्थान के जयपुर के अचरोल गांव निवासी सुमित्रा देवी, आठ साल वर्षीय कृति कुमारी, गीता देवी, सुनीता देवी, जेडी देवी, बाबूलाल, गंगा देवी, कमली देवी, समेत कई तीर्थयात्री शामिल थे।

जो गंभीर रुप से जख्मी बताएं जा रहे है। तीर्थयात्रियों से भरा राजस्थान के जयपुर के अचरोल गांव गिरिडीह के गांवा और कोडरमा के सतगांवा होते हुए कोलकाता के गंगा सागर तीर्थस्थल जा रहा था। बस में करीब 30 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे। जानकारी के अनुसार राजस्थान के तीर्थयात्रियों से भरा यह बस जब सतगांवा होते हुए गांवा के समीप पहुंचा।

तो गांवा के मंझने गांव के समीप पुल टर्निंग होने के कारण पलट गया। जिसमें दर्जन भर से अधिक तीर्थयात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए। फिलहाल सबों का इलाज चल रहा है। लेकिन मंझने गांव के स्थानीय लोगों की भूमिका जख्मी यात्रियों के प्रति बेहद बेहतर रहा।