LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अवैध शराब के खिलाफ गावां पुलिस की बड़ी कार्यवाही

  • गावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों मे पुलिस ने अवैध महुआ शराब के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान
  • 100 लीटर महुआ शराब किया गया जब्त, 800 किलोग्राम से अधिक जावा महुआ को किया गया नष्ट

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र लोढ़िया टांड, गारही सांख व डूमरझारा में गावां पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में उक्त जंगलों में संचालित आधे दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। वहीं शराब निर्माण के लिए पानी में फुलाए जा रहे 800 किलोग्राम जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। इस दौरान निर्मित 100 लीटर महुआ शराब को जब्त भी कर लिया गया।


पत्रकारों को जानकारी देते हुए तिसरी पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने बताया कि गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया है और शराब भट्टियों में तोड़ फोड़ किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शराब माफियों को चयनित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करनी की तैयारी की जा रही है। बताया कि अभी लागातार अवैध महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। छापेमारी अभियान में गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार व पुलिस बल के दर्जनों जवान शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons