खजाना खाली होने का रोना रोने वाली हेमंत सरकार, युवाओं को रोजगार कहां से देगीः लोजपा
लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव समेत गिरिडीह के नेताओं ने किया प्रेसवार्ता, हेमंत सरकार पर भड़के
गिरिडीहः
गिरिडीह के लोजपा नेता सह झारखंड प्रभारी राजकुमार राज और जिलाध्यक्ष विनीत कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बगैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव पर नाराजगी जाहिर किया। और कहा कि हेमंत सरकार का यह फैसला ओबीसी विरोधी है। राज्य सरकार इस मामले में अपने मंत्रीमंडल के साथ विचार करे। और ओबीसी विरोधी फैसले को वापस ले। लोजपा नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार युवओं को पिछले दो साल के भीतर नौकरी देने में विफल रही है तो अब 1932 के खतियान का मुद्दा उठाकर लोगों को भटका रही है। हेमंत सरकार नौकरी देगी, कहां से जब दो साल में विकास कार्य शुरु नहीं हो पाएं है। और सरकार सिर्फ खजाना खाली होने का रोना रोती है। ऐसे में 1932 का खतियान जनता को बरगालने के लिए काफी है। वैसे प्रेसवार्ता के दौरान लोजपा नेताओं ने कहा कि इस सरकार को राज्य में नियोजन आयोग का गठन करना चाहिए। जिसे युवाओं के नियोजन में कोई परेशानी नहीं हो, और बगैर किसी मुद्दे के युवाओं को नौकरी मिले। अचंल में व्याप्त भष्ट्राचार और घूसखोरी पर प्रहार करते हुए राजकुमार राज ने कहा कि बगैर घूस के ना तो किसी को जाति, आय प्रमाण पत्र ही निर्गत हो पा रहा है। और ना ही बगैर घूस के वक्त पर लोगों को उनकी जमीनों का म्यूटेशन ही हो रहा है। हालात बेहद खराब है लेकिन सरकार को किसी मुद्दे पर कोई फिक्र नहीं। क्योंकि वो जिस मकसद के लिए सत्ता में आई है। वो मकसद सफल हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान लोजपा नेताओं ने गंभीर बीमारियों की दवाई का दाम कम किए जाने पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह जनहित में लिया गया अब तक का सबसे बेहतर फैसला है। इस बीच प्रेसवार्ता में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती सिंह, युवा लोजपा के अध्यक्ष सुरज पांडेय, लोजपा के जिला प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा समेत कई मौजूद थे।