आशा दीपक फाउंडेशन ने किया गांधी जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
- सत्यम ग्रुप ने रूद्रांश ग्रुप को किया पराजित, विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
गिरिडीह। गांधी जयंती के मौके पर आशा दीपक फाउण्डेशन द्वारा सोमवार को झंडा मैदान क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से टीम को मुख्यतः दो ग्रुप सत्यम ग्रुप एवं रुद्रांश ग्रुप में बांटा गया। इस क्रम में दोनों टीमों में शामिल बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि मैच के दौरान सत्यम ग्रुप विजेता रही। सत्यम ग्रुप में सत्यम, आयुष राज, अजय, दिव्याम, अरनव, देवराज, वेदांत, अनिकेत, आयुष शेखर, आरिब हसन, क्रिस सिंह शामिल थे। जबकि रूद्रांश ग्रुप में रूद्रांश राज, आरिज हसन, आयुष आनंद, केशव, सिद्धांत रॉय, अतुल, अशरफ करीम, आर्या राय, आदर्श राज, अभिषेक, शौर्य कुमार सहित अन्य शामिल थे। मैच समाप्ति के बाद फाउंडेशन के द्वारा विजेता टीम को प्रशस्ति और मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं रूद्रांश ग्रुप में शामिल खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मौके पर आशा दीपक फाउंडेशन के सचिव दिपक श्रीवास्तव ने बताया कि आशा दीपक फाउंडेशन के द्वारा बच्चों के संर्वागिन विकास के लिए कार्य कर रही है। संस्थान के द्वारा स्कूली बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देने के साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का न सिर्फ प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि समय समय पर उनके बीच टूर्नामेंट करवाकर उनकी क्षमता को भी विकसीत किया जा रहा है। कहा कि इसी उदृदेश्य से आज गांधी जयंती पर बच्चों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।