LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

घर-आंगन, मंदिर में घुसा बारिश का पानी, जनजीवन व रेल प्रभावित

  • अभ्रक नगरी में 48 घंटे से हो रही है लगातार बारिश
  • मानसून ने तोड़ा जिले में दो दशकों का रिकॉर्ड

कुलदीप कुमार

कोडरमा। बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात की वजह से 2 अगस्त तक थम थम कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। चक्रवात के प्रभाव के कारण कोडरमा मे गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने खासकर शुक्रवार और शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानकारों का मानना है कि पिछले दो दशकों में कोडरमा जिले में इस तरह तेज हवा के साथ लगातार 48 घंटे से मूसलाधार बारिश नहीं हुई थी। इधर जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को झुमरी तिलैया के बाजार में व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई। झुमरी तिलैया के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है। खासकर रेलवे कॉलोनी, भादोडीह, आजाद मोहल्ला, गैस गोदाम गली, सत पुलिया इलाकों में पानी अधिक भर गया। वहीं झरनाकुंड के मंदिरों में भी जलजमाव हो गया है। पुरा मंदिर परिसर पानी से लबालब हो गया है। यहां नगर परिषद ने जेसीबी और कर्मियों को लगाकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का कार्य कर रही है। वही कोडरमा रेलवे स्टेशन के रेलवे कॉलोनी अधिकारियों और कर्मियों के घरों में पानी घुस गया जिसकी वजह से बीती रात्रि कई लोग सो नहीं सके। घर आंगन में जहां पानी घुसा वहीं सांप का डर भी लोगों को सता रहा है। कर्मी अपने घरों में खाना भी नहीं बना पाए। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में ठेले खोमचे वाले भी सब्जी बेचने से प्रभावित हुए दैनिक मजदूरी करने के साथ-साथ रिक्शा चालक भी प्रभावित हुआ। झुमरी तिलैया के विभिन्न इलाकों में जलजमाव पर विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम में कर्मियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था। इसी मद्देनजर सभी इलाकों में पानी के जमाव से छुटकारा दिलाने में कर्मी लगे रहे। वहीं दैनिक कार्य करने वाले सरकारी कर्मी व्यवसायी एवं बैंक कर्मी अपने अपने कार्यों का निपटारा के लिए छाता और रेनकोट का प्रयोग करते नजर आए। देर शाम को दो पहिया वाहन चालक अपने गाड़ियों की लाइट जला कर रोड पर सरपट दौड़ते नजर आए।

  • हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड कोड सेक्शन पर ट्रेनों के थमे पहिए

पश्चिम बंगाल में 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से रेल सेवा बाधित हो गई है। हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कोर्ट ट्रैक पर कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेन घंटों विलंब से हावड़ा से खुलने की सूचना दी जा रही है। धनबाद के पीआरओ पी के मिश्रा ने बताया की हावड़ा के टिकियापाड़ा में पानी भर जाने की वजह से ट्रेनों को रद्द करना और बिलंब से खोलने का कार्य किया जा रहा है। वही उन्होंने यह भी बताया कि कोडरमा गया रेलखंड में भी शुक्रवार की रात्रि कई जगहों पर पेड़ गिरने और ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। इसी तरह कोडरमा बरकाकाना रेल खंड के पोल संख्या 39 के समीप मालगाड़ी की 14वीं बोगी पर ओवरहेड तार गिरने से रात्रि 1 : 20 से परिचालन बाधित रहा बाद में गझंडी से टावर वैगन वाहन भेजा गया और इसके बाद कार्य होने के साथ ही परिचालन समान्य हुआ।इसी तरह कोडरमा गया रेलखंड के गझंडी में रेल ट्रैक पर पानी भर गया जहां की रेल कर्मियों ने मोटर पंप लगाकर पानी को निकाला।बताया जाता है कि पिछले 20-25 वर्षों में पहली बार गझंडी के ट्रैक पर पानी भरने की घटना हुई है। इसी तरह बसकटवा और पहाड़पुर के बीच ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से गंगा दामोदर एक्सप्रेस सहित कई माल गाड़ियां प्रभावित हुई है। ट्रेनों के रद्द होने और विलंब से चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी है।

  • 2 दिनों में धनबाद रेल मंडल में 120 रैक का नहीं हो पाया लोडिंग, 40 करोड़ का हुआ नुकसान

धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न कोयला खदानों से कोयला लोडिंग के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की लोडिंग प्रभावित हुई है।जिसकी वजह से बीसीसीएल एनटीपीसी की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में कोयला की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर दूरभाष पर धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडे ने बताया कि कोडरमा हजारीबाग रेल खंड एवं धनबाद रेल मंडल के विभिन्न साइडिंग से प्रतिदिन लगभग 120 रेट कोयला और अन्य सामग्री लोडिंग होती है। 2 दिन में 60-60 ही रैक लोडिंग हो पाई है। भारी बारिश की वजह से लोडिंग प्रभावित हो रही है। 2 दिनों में रेलवे की लोडिंग नहीं होने की वजह से लगभग 40 करोड़ का नुकसान हुआ है।उसके अलावा कई ट्रेनों के रद्द होने और ट्रेन विलंब से चलने की वजह से टिकट रद्द हो रही है।इससे भी लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

  • इंदौर हावड़ा और दून की गई रद्द, ट्रेन खुलेगी बिलंब से

हावड़ा यार्ड में पानी भर जाने की वजह से शनिवार को भी कोडरमा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है इसमें ट्रेन संख्या 02911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस और 03010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार की रात्रि नहीं खुलेगी और रविवार को कोडरमा नहीं पहुंचेगी इसी प्रकार शनिवार को खुलने वाली 02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस संध्या 450 की बजाए रात्रि 8रू30 खुलेगी इसी प्रकार 06511 हावड़ा कालका मेल 9 : 55 के बजाय11: 55 पर तथा 03 009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 20 : 25 के बजाए 22 : 25 पर खुलने की सूचना दी जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons