पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए किताबों की होगी होम डिलेवरी
- आपदा प्रबंधन विभाग ने दी अनुमति
- करीब 40 लाख बच्चों को घर-घर तक पहुंचाई जाएंगी किताबें
रांची। कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लाॅकडाउन के वजह से एक ओर जहां पहली से 8वीं तक के लगभग 27 लाख छात्रों को तथा 9वीं और 11वीं के 8 लाख बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सत्र 2021-22 की किताबों की होम डिलेवरी कराई जायेगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग को गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
इस संबंध में झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक शैलेश कुमार चैरसिया ने बताया कि झारखंड के लगभग 40 लाख बच्चों को निःशुल्क किताब मुहैया कराई जाएंगी। लॉकडाउन के कारण पढ़ाई बाधित न हो और बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए किताब उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।
बताया कि बच्चों की किताबें प्रखंडों तक पहुंच गई हैं। इसके बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के कारण ये काम पूरी तरह प्रभावित हो गया था। गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मिलने के बाद इसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।