मायूमं मनाएगा होली उत्सव, विभिन्न समाज के लोग होगे शरीक
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा की एक बैठक गुरुवार को पुराना रेलवे फाटक के समीप मंच कार्यालय में हुई। बताया गया कि कोरोना काल में कई बैठकें आॅनलाईन हुई थी। पहली बार एक साथ बैठक की जा रही है। बैठक में मधुमेह जांच जागरूकता शिविर लगाने पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न पदों के लिए चुनाव पर भी चर्चा की गई। इस दौरान होली मिलन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज, श्री दिगंबर जैन समाज, महेश्वरी समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, श्वेतांबर जैन समाज के लोगों को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।
धनबाद में होगा प्रांतीय अधिवेशन
बताया गया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 19 से 21 मार्च को पूरी धाम में आयोजित होगा साथ ही प्रांतीय अधिवेशन 9 से 11 अप्रैल तक धनबाद के झरिया में आयोजित किया जाएगा। दोनों अधिवेशन में राष्ट्र और प्रांत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विभिन्न योजनाओं का होगा संचालन
बैठक को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष संदीप हिसारिया में बताया कि मंच के द्वारा संचालित होने वाले मधुमेह जांच जागरूकता शिविर को जल्द ही शुरू किया जाएगा। पहला जांच शिविर 20 मार्च के पूर्व चिल्ड्रंेस पार्क में हेल्थ क्लब के सदस्यों के बीच की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग इलाकों में जांच शिविर लगाया जाएगा। कहा कि गर्मी को देखते हुए अमृतधारा योजना के तहत चैथा वाटर कूलर मशीन स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष लगाया जाएगा। वही पशु पक्षियों एवं बेजुबान जानवरों के लिए छतों एवं अलग-अलग इलाकों में नाद और सिकोरा में पानी की व्यवस्था की जाएगी।
ये थे मौजूद
बैठक में उपाध्यक्ष आशीष शर्मा सचिव उमंग अग्रवाल संयोजक मंडल के अरविंद चैधरी, हिमांशु केडिया, मुरली मोदी, पूर्व अध्यक्ष रितेश दूगड़, संजय शर्मा, प्रदीप हिसारिया, चंद्रशेखर जोशी, चिंटू अग्रवाल, संजय जैन छाबड़ा, आयुष पोद्दार आदि उपस्थित थे।