लक्ष्मीबथान पहुँचे बाबूलाल मरांडी मिले सुरजी मरांडी के परिजनो से
गिरिडीह। सूबे में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरीय नेता बाबूलाल मरांडी गुरूवार को गावां प्रखंड के सीमावर्ती और सुदूरवर्ती क्षेत्र लक्ष्मीबथान पहंचे। इस दौरान उन्होंने सुरजी मरांडी के परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी समस्याओं को सुना। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गांव से जाने के लिए अगर अच्छी सड़क होती तो सुरजी मरांडी की मौत नहीं होती। पत्रकारों से बात करते श्री मरांडी ने कहा कि गांव में मूल ाूत सुविधाओं की काफी कमी है। विभाग को चिट्ठी लिख कर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि उपायुक्त से मुलाकात कर गांव में कुंआ, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क आदी जैसे मूलभूत सुविधाओं का निर्माण करवाया जाएगा।
चिकित्सक के नहीं रहने से हुई थी नवजात और मां की मौत
गौरतलब है कि पिछले दिनों लक्ष्मीबथान गांव निवासी सुनील टुडू की पत्नी सुरजी मरांडी को प्रसव के लिए चारपाई पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तारा बाबा के समीप एक बच्ची को जन्म दी थी। नवजात बच्चे और मां को खाट से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण मां और नवजात बच्चे की तड़प तड़प मौत हो गई थी।
ये थे मौजूद
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बर्णवाल, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकज सिंह, भाजपा गावां मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, आयुष सिन्हा, ललित पांडेय, बनारस सिंह, देवान मरांडी, बबलू साहा, रामचन्द्र ठाकुर, मुन्ना सिंह, अमरदीप निराला, अजीत शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।