होली और शब-ए-बारात को लेकर नगर व मुफ्फसिल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
बिजली-पानी और सफाई तक रह गया बैठकों में चर्चा का मुद्दा
गिरिडीहः
आपसी भाईचारे का त्योहार होली और मुस्लिम समुदाय के शब-ए-बारात को लेकर सोमवार को गिरिडीह के दो थानों में शांति समिति की बैठक हुई। जिला मुख्यालय के नगर और मुफ्फसिल थाना में हुए बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर थाना में हुए बैठक में सदर अचंल के सीओ रविभूषण प्रसाद, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी शामिल हुए। तो मुफ्फसिल थाना की बैठक में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी विनय राम समेत समिति के कई सदस्य मौजूद थे। वैसे दोनों थानों हुई बैठक सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रहा। कोई खास मुद्दों पर चर्चा नहीं हुआ। पानी-बिजली और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बात हुआ। इस दौरान बैठकों में दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न किए जाने को लेकर खास चर्चा किया गया। दोनों ही समुदाय के सदस्यों ने शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान के बाहर महिला पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। तो दोनों त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। सदस्यों ने इस दौरान शहर में त्योहार पर सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने का बात भी कहा। जिसे कोई अप्रिय घटना होने पर हुगदंगियों पर नजर रखा जा सके।
सदस्यों ने होली के त्योहार के पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी पर सख्ती लगाने की बात कहा। सदस्यों ने कहा कि शराब का सेवन करने से ही त्योहार का रंग फीका पड़ता है। इस बीच बैठक में वार्ड पार्षद रंजीत यादव, सुमित कुमार, बुंलद अख्तर के अलावे समिति के सदस्य अजय सिन्हा मंटु, दीपक शर्मा, संतोष राय, महमूदअली खान लड्डु, दुलाल चाौधरी, मो. नाौशाद अहमद चांद समेत कई सदस्य मौजूद थे।