LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

हुड़दंगियों और आसामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

कोडरमा। जिले में होली का त्योहार शांतिप और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बिरसा सांस्कृति भवन में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च और होली का त्यौहार 29 मार्च को मनाया जाना है। साथ ही शब-ए-बारात में 28 मार्च इबादत की रात है। होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें सभी बंधन टूट जाते हैं और इसमें किसी भी धर्म के लोग खुशी-खुशी शामिल हो सकते हैं। होली के त्यौहार की यही विशेषता है। इसके बावजूद अगर किसी को रंग खेलना पसंद नहीं है तो कोई भी जबरदस्ती रंग किसी को नहीं लगायें। होली के साथ-साथ शब-ए-बारात 28 मार्च को है, जिसमें इस्लाम संप्रदाय के लोग पूरी रात इबादत करते हैं। दोनों धर्म के लोग इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने त्यौहारों को मनायें। उन्होने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी गाईडलाईन का भी पालन करने की अपील की।

डीजे व अश्लील गाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार के दौरान डीजे, अश्लील गाने बजाने व जुलुस इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। नियमों की अवहेलना करने पर सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वाले के साथ-साथ असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख कर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर और टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिये। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने तथा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को दिये।

जुलूस पर लगी रोक

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि होलिका दहन के लिए जो शुभ मुहूर्त निर्धारित है, उस दौरान ही होलिका दहन होगी। हुड़दंग करनेवालो पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन तैयार है। किसी प्रकार का कहीं भी जुलूस नहीं निकलेगा। शब-ए-बारात में भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ, जिस तरह से फिर से कोरोना फैल रहा है, उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

अन्य विभागों को भी निर्देश

पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, कोडरमा को सभी प्रखंडों और नगर पंचायत कोडरमा व नगर पर्षद झुमरी तिलैया को शहरी क्षेत्रों में त्योहार के दिन जलापूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत कार्यपालक अभियंता को भी निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को निर्बाध रूप से चिकित्सीय व्यवस्था बहाल रखने का निदेश दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को होली के दौरान मिठाईयों में मिलावट की आशंका को देखते हुए छापेमारी अभियान चलाने का निदेश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक को अवैध व जहरीली शराब से संबंधित छापेमारी अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

ये थे उपस्थित

इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, अधीक्षक उत्पाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons