गिरिडीह के बीएनएस डीएवी स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस
गिरिडीहः
गिरिडीह के बीएनएस डीएवी स्कूल में गुरुवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य पी हाजरा के नेत्तृव में स्कूल परिसर में हिंदी दिवस मनाया गया। मौके पर स्कूल की छात्राओं में साक्षी श्रेया ने हिंदी के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आज के दौर में इसी हिंदी के कारण विदेशों में भारत की पहचान मजबूत होता जा रहा है। संचार क्रांति के युग में भारत वर्ल्ड के लिए बड़े बाजार के रुप में उभरता जा रहा है। और अब ऐसी स्थिति है कि विदेशी भी हिंदी सीखने को लेकर लालयित है। क्योंकि हिंदी की वर्णमाला हर किसी के लिए बोलना संभव नहीं, और स्कूलांे में हिंदी की वर्णमाला को लेकर छात्रों को खास अध्ययन कराया जाता है। इधर स्कूल के प्राचार्य हाजरा ने कहा कि आजादी के लड़ाई में हिंदी की भूमिका बेहद खास रहा था। बड़े-बड़े स्वतंत्रा सेनानियों ने हिंदी के नारे लगाकर ही देश को गुलामी के जंजीरो से मुक्त कराया था। इधर हिंदी दिवस पर हुए कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।