LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ लोकआस्था का महापर्व चैती छठ

  • विभिन्न नदी घाटों में उमड़ी भक्तों की भीड़, दिया अर्घ्य

गिरिडीह। उदीयमान भगवान सूर्य और छठ मैया को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था व सुर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान शहर के तमाम छठ घाट में व्रतियों ने श्रद्धा भाव से उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया। मौके पर विभिन्न छठ घाटों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्तों भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर सुख और समृद्धि की कामना की। मंगलवार की अहले सुबह से ही शहर के मुख्य छठ घाट अरगाघाट के अलावे शासत्रीनगर छठ घाट, दिन दयाल छठ घाट, पचंबा बुढ़वा आहर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों पर व्रतियों के साथ साथ भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी थी। नदी में स्नान करने के बाद फल और ठेकुआ से भरे डाला और सूप को थामे परिक्रमा करते हुए उदीयमान भगवान सूर्य को दूध और जल से अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने हवन व सुहागिनों को सिंदुर लगाने के साथ ही अन्य विधि विधान करते हुए पारण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons