LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

राज्य में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा खड़ी कर रही है हेमंत सरकार

  • हेमंत सरकार पूरी तरह से विफल: डॉ नीरा यादव
  • विधायक दल के नेता का सदन में उनके अधिकार से वंचित कर रही है सरकार

कोडरमा। झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिये कमरे के आवंटन पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ नीरा यादव, कोडरमा जिला प्रभारी टुन्नु गोप, जिलाध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हेमंत सरकार राज्य में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा कर रही है। विधानसभा राज्य की सर्वाेच्च पंचायत है, लोकतंत्र का मंदिर है जिसे हेमंत सरकार तुष्टिकरण का केंद्र बना रही है। राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय में नमाज पढ़ने हेतु कमरे को आवंटित किया है। यह पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक निर्णय है। विधानसभा अध्यक्ष अपनी संवैधानिक निर्णयों को लेने में असफल है।

कहा कि 19 महीनों के बाद भी भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नही दे रहे। प्रत्येक सत्र में बाबूलाल मरांडी को वक्तव्य देने के अधिकार से वंचित कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है।


राज्य सरकार अपने वायदों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये हेमंत सरकार तुष्टिकरण से भरे निर्णय लगातार ले रही है। कोविड फेज 1 में राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम द्वारा कोविड प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन करते हुए बसों में बैठाकर समुदाय विशेष के लोगों को रांची से बाहर भेजा गया। इसमे अनेक बांग्लादेशी भी शामिल थे। राजधानी के मुहल्ला विशेष में कोरोना वोलेंटियर्स पर हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नही हुई। राज्य के एक दिवंगत मंत्री के जनाजे में शामिल लोगों पर कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन की कोई कार्रवाई नही हुई परंतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं पर किसानों के मुद्दे पर धरना देने पर मुकदमे दर्ज किए गए।

कहा कि यह सरकार दुर्गा पूजा में मूर्ति को छोटा करने का आदेश जारी करती है। देश भर में हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थल, मंदिर खोले जा रहे लेकिन झारखंड सरकार अभी तक बंद रखी है। आज प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का तांडव हो रहा है, लेकिन यह सरकार कोई कार्रवाई नही कर रही है। जबकि रघुवर सरकार में इसके लिये कठोर कानून बनाये गये थे।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, जिला मंहामत्री अनुप जोशी, राजकुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्र शेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons