अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर हर्ष
- शिक्षा नीति में दूरदर्शी उद्देश्य से आरक्षण लाना एक महत्वपूर्ण कदम:राजकुमार राज
गिरिडीह। केन्द्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने कहा कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर में अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूँ। यह निर्णय हर वर्ग के लिए शिक्षा को अधिक जीवंत और सुलभ बनाने के साथ-साथ शिक्षा नीति के दूरदर्शी उद्देश्य को प्राप्त करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच इस बात को साबित करती है कि वह देश के युवाओं को कितना महत्व देते हैं खास करके उन युवाओं को जो गरीब तबके से आते हैं यह निर्णय सचमुच ऐतिहासिक निर्णय है और हमें पूरा उम्मीद है कि इस निर्णय से देश के शिक्षा नीति को एक नई ऊंचाई मिलेगी और हमारे युवाओं को एक नया बल मिलेगा।