LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम के चौंपियन बनने से खिलाड़ियों में हर्ष

  • झारखंड पिकलबाँल संघ के अध्यक्ष राजेश जालान ने दी बधाई

गिरिडीह। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम चौंपियन बनी है। भारत के इस जीत से हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खास कर स्पोर्टस से जुड़े लोग इस जीत से काफी उत्साहित है और भारतीय टीम को बधाई दे रहे है। झारखंड पिकलबाँल संघ के अध्यक्ष राजेश जालान ने हर्ष व्यक्त करने के साथ ही भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था और अब तक इंडोनेशिया, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट पर दबदबा रहा था। इस साल भारत ने इस दबदबे को खत्म किया है। भारत चौथी टीम है जिसने अब तक यह टूर्नामेंट जीता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons