LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा में श्रद्धाभाव से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

  • शहर के हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में की गई आकर्षक सजावट
  • हनुमान चालिसा, सुंदर कांड और भजन संध्या का हुआ आयोजन

कोडरमा। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर झुमरी तिलैया के विभिन्न हनुमान मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया एवं संवारा गया। शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, खुरदा पट्टी स्थित मनहरन हनुमान कुटिया, चमत्कारी बाबा मंदिर विद्यापुरी सहित कई मंदिरों में भक्ति संध्या का आयोजन शनिवार की रात में किया गया। मंदिरों के अलावा कई निवास स्थलों पर भी भजन संध्या, सुंदरकांड और हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। शहर का कोना-कोना जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा।

इस दौरान मंदिर परिसर धनबाद से आई कलाकार राज लक्ष्मी सिंह ने बजरंग बाला फेरुं माला, राम नाम रटियो रे प्रभु मन बसियो रे, सत्येंद्र सिन्हा अंजनी के लाला है दिलवाला, सुरेश यादव बजरंग बली को जबसे देखा, नंदू शर्मा हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, साक्षी भदानी खुला है खुला रहेगा बाबा का दरबार, भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं अनूप वर्णवाल, नीतीन मिश्रा, पंकज केशरी, काली महिला मंडल के अलावा कई भक्तों ने भोजपुरी, राजस्थानी और क्लासिकल आधारित भजन प्रस्तुत किया। इसके पूर्व 501 बार हनुमान चालिसा का पाठ भी मंदिर परिसर में किया गया। बाबा का चरणामृत से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया।

इस मौके पर सुशील चौधरी, रंजीत चौधरी, अंकित चौधरी, विमल पचिसिया, सुरेश पचिसिया, रमेश कंदोई, वृजमोहन माहेश्वरी, प्रवीण सिंह, मंटू गुप्ता, कैलाश चौधरी, श्याम चौधरी, विनोद चौधरी, किशन चौधरी, राम चौधरी, गोपाल मोदी, पंडित रामप्रवेश पांडेय, सरोजिनी देवी, राकेश राजपूत, शशि चंदेल, संतोष चौधरी, रचना चौधरी, सुनीता चौधरी, तन्वी चौधरी, रजनीबाला, व्यूटी सिंह, सुधा पचिसिया, रश्मि पचिसिया, दिलीप सिंह, मनोज साव, अरविंद चौधरी, विष्णु, राहुल, शुभम, बिट्टू, अनंत समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं स्टेशन हनुमान मंदिर को भी बैलून से सजाया गया था। यहां भी भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ। यहां देर रात तक श्रद्वालू भजनों का आनंद लेते रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons