गिरिडीह में संक्रमण का ग्राफ घटा, दुसरे दिन 172 नए मामले, तो संक्रमण से आठ की मौत
गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले दो दिनों से गिरिडीह के लिए राहत की खबर है कि संक्रमण के मामले दुसरे दिन सोमवार को कम आएं। स्वास्थ विभाग से मिलें आंकड़ो के अनुसार जिले में सोमवार को 172 नए मामले सामने आएं। नए मामले आने के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1700 के पार पहुंच गया है। जबकि रिकवरी दर घट चुका है। क्योंकि दुसरे दिन भी संक्रमण से ग्रसित किसी संक्रमित के बेहतर होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं किया गयाा। लेकिन जिले में आठ की मौत संक्रमण से जरुर हुई। वैसे मौत के यही आंकड़े लोगों में चिंता पैदा कर रहा है। क्योंकि पांच संक्रमित की मौत शहर के सदर अस्पताल में संचालित कोविद सेंटर में हुआ। बदडीहा कोविद सेंटर में छंठे संक्रमित के रुप में उस्मान असांरी नामक एक संक्रमित की मौत हुई।

इस दौरान सोमवार को आएं 172 नए मामलों में सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से है। तो दुसरे नंबर पर पीरटांड में 29, बिरनी में 23, गांडेय में 20 और देवरी में 16 के बाद अन्य प्रखंडो में संक्रमितों की संख्या तीन से चार के करीब है। फिलहाल नए संक्रमितों के पहचान में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। इधर सोमवार को जिन संक्रमितों की मौत हुई। उनमें सदर अस्पताल के कोविद सेंटर में सिहोडीह की दुखनी देवी, जमुआ की नजमा खातून, हीरोडीह की टीपनी देवी, गपैय के सोहन लाल, बेंगाबाद के सोनबाद के सोना बाॅस्की के अलावे उस्मान असांरी के अलावे शहर के नगीना सिंह रोड के निर्मल सिंह, बड़ा चाौक स्थित वृदांवन के पुरुषोतम लाल शर्मा की मौत कोरोना से हुआ। तो जमुआ के संस्कृत काॅलेज प्राचार्य शक्ति पांडेय का निधन इलाज के दौरान हुआ।