जेपीएससी में गड़बड़ी करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करे सरकार: कृष्ण मुरारी शर्मा
- आप ने सरकार से की जेपीएससी पीटी परिणाम को रद्द करने की मांग
गिरिडीह। झारखंड लोक सेवा आयोग के पीटी परिणाम पूरी तरह संदेहास्पद है। झारखंड सरकार को तुरंत जारी परिणाम को रद्द कर देना चाहिए। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि जो जेपीएससी बोल रहा था कोई गड़बड़ी नहीं हुआ, उसी ने आज गड़बड़ी की मुहर लगाई और 49 लोगों के रिजल्ट को रद्द कर दिया है।
कहा कि आन्दोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थियों की माँग पर सरकार पुनः विचार करे। श्री शर्मा कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़झाला साफ दिखता है। गड़बड़ी हुई है इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने माँग करते हुए कहा कि जेपीएससी में गड़बड़ी करने वाले दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई हो।
Please follow and like us: