LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

छह माह बाद खुले गिरिडीह के प्राईवेट स्कूल, पहले दिन ही छात्रों की रही अच्छी उपस्थिति

सलूजा गोल्ड में एक बेंच में एक छात्र, तो कई स्कूलों में तीन फीट की दूरी पर बठने की व्यवस्था

गिरिडीहः
हेमंत सरकार की मंजूरी के बाद सोमवार से गिरिडीह के कई प्राईवेट स्कूलों का संचालन शुरु हो गया। करीब छह माह बाद स्कूल पहुंचने और क्लाॅस में शिक्षकों के आमने-सामने आॅफलाईन पढ़ाई को लेकर छात्रों का उत्साह भी नजर आया। हैरानी की बात रही कि महामारी के बीच छह माह बाद खुले स्कूलों में पहले दिन ही छात्रों की उपस्थिति रही। आॅफलाईन के दौरान शिक्षकों के साथ आमने-सामने पढ़ाई करने को लेकर छात्रों में खुशी रही। तो साल 2021-22 के नए सत्र में करीब छह माह बाद में स्कूल पहुंच कर पढ़ाई के प्रति छात्रों में उत्साह भी रहा। क्लाॅस नौ से लेकर 12वीं तक के छात्रों की उपस्थिति सबसे अधिक रही। वैसे सरकारी स्कूलों का संचालन शुरु नहीं हो पाया है। क्योंकि शिक्षा विभाग अब शिक्षा विभाग के सचिव स्तर के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहा है। हालांकि स्वीकृति के बाद स्कूलों में शिक्षकों का उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर की मानें तो शिक्षा सचिव का आदेश आने के साथ ही छात्रों के लिए स्कूलों का संचालन भी शुरु कर दिया जाएगा। इधर प्राईवेट स्कूल के ताले सोमवार को खुलने के साथ ही सुबह नौ बजे से छात्रों का आना शुरु हो गया। कोरोना नियमों के अनुसार छात्र-छात्राएं स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। माॅस्क और सैनेटाईजर के बगैर स्कूल में प्रवेश पर पांबदी थी। तो दुसरी तरफ स्कूल किरण पब्लिक स्कूल में जहां तीन फीट की दूरी पर छात्रों को बिठाने की व्यवस्था की गई थी।

वहीं सलूजा गोल्ड स्कूल प्रबंधन ने एक बेंच में सिर्फ एक छात्र के बैठने का व्यवस्थाा किया था। किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव सिंह के निर्देश पर ही स्कूल के कर्मियों द्वारा कोरोना नियमों का पालन कराते हुए स्कूल के भीतर छात्रों को प्रवेश कराया जा रहा था। हालांकि पांबदी के कारण सामूहिक प्रार्थना किसी स्कूलों मंे नहीं किया गया। बताते चले कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के हमले के बाद मार्च से पूर्ण लाॅकडाउन किया गया। तो हालात सुधरने के बाद दिसबंर में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पिछले साल के सत्र का स्कूलों का संचालन नए सत्र 2021- 22 में मार्च तक हुआ। इसके बाद राज्य सरकार ने फिर पांबदी लगा दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons