LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्लोबल आईटी साॅल्यूशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

छात्रों सहित युवाओं ने लिया हिस्सा, 21 यूनिट किया रक्त संग्रह

गिरिडीह। ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन के स्थापना दिवस पर ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक सुमित कुमार द्वारा आयोजित शिविर में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 21 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान भाजपा के विवेक गुप्ता ने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध होता है।


मौके पर संस्थापक के निदेशक सुमित कुमार द्वारा रक्तदान करने वाले छात्रों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर के मौके पर संस्थान प्रशिक्षक राम रंजन मिश्रा, प्रियांशु शर्मा, बबलू रजक, राकेश कुमार, राहुल चरण पहाड़ी, सुमित भदानी, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सृष्टि कुमारी, शुभम तरवे, अमित भदानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं शिविर को सफल बनाने में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, रक्तधिकोष के रघुनंदन प्रसाद, सरिता सिन्हा, रंजीत कुमार, सुधीर वर्मा एवं अमर वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons