बीएनएस डीएवी स्कूल में प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाएं सुंदर पॉट
- प्राचार्य ने प्रथम, द्वितिय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत
गिरिडीह। जन्माष्टी त्योहार के मौके पर सोमवार को गिरिडीह के बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लॉस तीन से पांच के छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने पॉट डेकोरेशन के लिए मिट्टी के बर्तन और घर के बेकार पड़े समानों का इस्तेमाल कर कई आर्कषक और सुंदर पॉट का निर्माण किया। प्रतिभागियों ने एक साथ अपने-अपने डिजाईन को प्रदर्शनी में रखा। वहीं शिक्षकों से लेकर स्कूल के प्राचार्य पी. हाजरा भी प्रतिभागियों के डिजाईन देख खुश हो गए।

मौके पर प्राचार्य श्री हाजरा ने कहा कि बीएनएस डीएवी स्कूल के प्रतिभागियों की प्रतिभा शुरु से ही फलक पर रही है। स्कूल प्रबंधन भी अपने स्कूल के प्रतिभा को उन्हें सामने लाने का पूरा मौका देता है। क्योंकि इस प्रतियोगिता में छात्रों ने घर के बेकार पड़े समानों का इस्तेमाल कर पॉट को डिजाईन किया गया हैं। प्रतिभागियों को प्राचार्य हाजरा ने उनके डिजाईन देख पहला, दुसरा और तृतीय पुरस्कार की घोषणा करते हुए सम्मानित किया।