गिरिडीह के धनयडीह स्कूल मंे सम्मान समारोह, टॉप टेन छात्रों को किया गया सम्मानित
गिरिडीहः
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर शनिवार को गिरिडीह के धनयडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने इस साल जैक के अर्न्तंगत बोर्ड के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया। स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। स्कूल के हेडमास्टर भुनेशवर सिंह और वरीय शिक्षक संजीव सिंह के नेत्तृव में छात्राओं ने पहले सरस्वती वंदना किया। इसके बाद समारोह की शुरुआत हुई। मौके पर हेडमास्टर समेत अन्य शिक्षकों ने टॉप टेन छात्रों में अंशु कुमारी, मुस्कान वर्मा, स्न्नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, श्वेता शर्मा, कृष यादव, मनीष वर्मा, जीतेन्द्र राणा, शिवम भारती और सौरभ कुमार को प्रशिस्त पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हेडमास्टर भुनेशवर सिंह ने कहा कि स्कूल के इन छात्रों ने साबित किया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं हो सकता। बल्कि मेहनत के बलबूते ही मुककाम हासिल किया जा सकता है। और यह इस बार भी दिखा भी। क्योंकि स्कूल के 10 छात्रों ने अपने मेहनत के बलबूते ही बोर्ड परीक्षा में दमदार प्रदर्शन किया। इधर समारोह को सफल बनाने में शिक्षिका प्रमिला कुमारी, राम लखन साहु, रीता मिश्रा समेत अन्य लोगों की खास भूमिका रही।