गिरिडीहः धान कारोबारी के गोदाम से नगद रुपयों से भरे थैले को छीनकर भागने वाले अपराधियों को हीरोडीह पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
धान कारोबारी के गोदाम से नगद रुपयों से भरा थैला छीनकर भागे दो अपराधियों को हीरोडीह थाना पुलिस ने एक दिन में दबोचने में सफलता पाया। वहीं मंगलवार को एसपी अमित रेणु और जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय राम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी राजा असंारी और डड़ीयाडीह निवासी महफूज असंारी है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से अलग-अलग कंपनी के मोबाइल के साथ साढ़े 10 हजार रुपये भी बरामद किया है। जबकि दोनों अपराधियों ने हीरोडीह थाना क्षेत्र के कारोडीह गांव के धान कारोबारी मुमताज असंारी के गोदाम से दो लाख 73 हजार नगद रुपयों से भरे थैले को लेकर भागने में सफल हुए थे। घटना को दोनों अपराधियों ने सोमवार की दोपहर अंजाम दिया। जब धान कारोबारी मुमताज असंारी जमुआ के भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच से दो लाख 73 हजार की निकासी कर जमुआ के धुरैता मोड़ स्थित अपने गोदाम पहुंचा। और नगद रुपयों से भरे थैले को गोदाम के दीवार में टांग दिया था। इसी दौरान पहले राजा अंसारी गोदाम पहुंचा। और धान कारोबारी मुमताज से बात करने लगा। मुमताज को बातों में उलझा कर राजा असंारी के दो साथी महफूज व एक अन्य गोदाम के पीछे हिस्से से भीतर घुसा। और दीवार में टंगे थैले को लेकर भागने लगा। दोनों लड़कों को भागते देख मुमताज ने हल्ला करना शुरु किया। आवाज सुनकर ग्रामीणों दोनों के पीछे दौड़े। लेकिन दोनों भागने में सफल रहे। वहीं राजा असंारी मौके का फायदा उठाकर पहले ही भाग चुका था। घटना की जानकारी एसपी को मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक साथ तीन थानों की टीम ने टेक्नीकल इनपुट के सहयोग से छापेमारी कर पहले राजा असंारी को गिरफ्तार किया। राजा असंारी के निशानदेही पर ही महफूज को भी पुलिस दबोचने में सफल रही। जबकि तीसरा आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।