गुरुनानक स्कूल में गिरिडीह ताइककांडो संघ ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
शारीरिक फिटनेस और आत्मरक्षा के लिए ताइककांडो का प्रशिक्षण बच्चों के लिए जरुरीः डा. विकास लाल
गिरिडीहः
शहर के गुरुनानक पब्लिक स्कूल में रविवार को गिरिडीह ताइकांडो संघ ने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत डा. विकास लाल, ताइकोकांडो संघ के अध्यक्ष अमित स्वर्णकार और स्कूल के प्रबंधक सरदार देवेन्द्र सिंह ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में सौ के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर डा. विकास ने कहा कि शारीरिक फिटनेस के साथ आत्मरक्षा के लिए ताइकाकोंड एक बेहद प्राचीन युद्ध पद्धति रहा है। बच्चों को सही वक्त पर ताइकांडो का प्रशिक्षण मिले। तो निश्चित तौर पर युवा होने के बाद वैसे बच्चे पुलिस और आर्मी सेवा में पहुंच कर देश के विकास में योगदान दे सकते है। डा. लाल ने इस दौरान अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को इस प्राचीन युद्ध पद्धति का प्रशिक्षण दिलाएं। जिसे एक-एक बच्चा आत्मनिर्भर बन सके। इधर प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर समूह में बांटा गया था। तो जूनियर में छह से लेकर आठ साल तक के बच्चों को शामिल किया गया। जबकि सीनियर में 12 से लेकर 20 वर्ष तक के युवा और युवतियों को शामिल किया गया।
छह घंटे के प्रतियोगिता के दौरान कई प्रतिभागियों ने अपने प्रतिद्धंद्धियों को युद्ध कला के जौहर से जमकर पटखनी दिया। कमोवेश, जूनियर प्रतिभागियों ने इस दौरान अपने-अपने कौशल का परिचय प्रतियोगिता के दौरान दिया। छह घंटे बाद संघ के निर्णायक सदस्यों ने प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विनर के नामों का घोषणा किया। तो विनर प्रतिभागियों को संघ की और से पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।