नवरात्र को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ गिरिडीह एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण, किया दावा सक्रिय है हर हालात से निपटने के लिए
गिरिडीहः
शांतिपूर्ण नवरात्र को लेकर पूरा गिरिडीह पुलिस महकमा सक्रिय है। पिछले दो दिनों के भीतर एसपी दीपक कुमार शर्मा जिले भर हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानांे का भ्रमण कर रहे है। षष्ठी पूजा के दिन शुक्रवार की शाम एसपी शर्मा के साथ डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ पुलिस जवानों ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया। एसपी शर्मा इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें त्योहार की बधाई दिया। और शांतिपूर्ण माहौल में माता दुर्गे की अराधना की अपील किया। अफवाहों से दूर रहने का सुझाव दिया। पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने हर वैसे रुटों का दौरा किया। जहां से विसर्जन जुलूस का भ्रमण होता है। लोगों से मिलने-जुलने के क्रम में एसपी ने कहा कि पूरे जिले की पुलिस सक्रिय है। लेकिन असमाजिक तत्व भी हावी रहते है, ऐसे में किसी के द्वारा मामूली अपराध किया जाता है। तो उसकी सूचना थाना और पुलिस पदाधिकारियों को दे, त्वरित कार्रवाई होगी। एसपी ने खास तौर पर साइबर अपराध से लोगों को बचने का सुझाव देते हुए कहा कि किसी सूरत में इन अपराधियों के प्रलोभन में लोग नहीं फंसे। एसपी ने कहा कि त्योहार के समाप्ति के साथ ही शहर में फ्लैक्स लगाकर और सूचना के अन्य माध्यम से साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरुक करने का अभियाान शुरु किया जाएगा।