रामनवमी को लेकर अधिकारियों के साथ गिरिडीह एसडीएम ने किया बैठक
छह बजे तक ही जुलूस और अखाड़ा निकालने का वक्त तय
गिरिडीहः
रामनवमी के पर्व को लेकर गिरिडीह प्रशासन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है। एसडीएम स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। तो थाना स्तर पर ही शांति समिति की बैठक जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कई दिनों से जारी है। जबकि बुध्वार को ही जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत है। तो मंगलवार को सदर एसडीएम विशाल दीप खलखो ने डीएसपी और सदर एसडीपीओ समेत थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया। वहीं बैठक में चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधी भी शामिल हुए। मौके पर एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने जो गाईड लाईन तय किया है। उसी के अनुसार जिले में रामनवमी की शोभा यात्रा और अखाड़ा निकाला जाएगा। डीजे पर पांबदी होगी, तो सौ से अधिक श्रद्धालु किसी अखाड़ा में शामिल नहीं होगे। जबकि शाम छह बजे तक रामनवमी का अखाड़ा और शोभा यात्रा को समाप्त कर लेना है। सरकार ने जो वक्त निर्धारित किया है। उसी तय वक्त पर जुलूस और शोभा यात्रा को शहर भ्रमण कर समाप्त कर लेना है।
एसडीएम ने बैठक मंे जानकारी दिया कि त्योहार के दिन अहले सुबह से ही जिले में हर बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। तो जिला मुख्यालय में छह बैरिकैटिंग भी अस्थायी तौर पर बनाएं जाएगे। त्योहार की सुबह और शाम में शहर पर ड्रोन कैमरे से नजर रखा जाएगा। इधर बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।