गिरिडीह एसबीआई ने जनसरोकार कार्यो को किया शुरु, एक ही दिन में छह सौ छात्रों के बीच स्वैटर व बैग का किया वितरण
गिरिडीहः
सीएसआर फंड के भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह के 10 अलग-अलग शाखाओं ने बुधवार को जिले के नौ स्कूलों के छात्राओं के बीच बैग और स्वेटर का वितरण किया। एसबीआई गिरिडीह मुख्य समेत अन्य शाखाओं के कार्यक्रम में शामिल होने देवघर के क्षेत्रिए व्यवसाय कार्यालय के रीजनल प्रबंधक नवीन कुमार शामिल हुए। इस दौरान एक दिन में ही जिले के करीब छह सौ से अधिक छात्राओं के बीच बैग और स्वेटर का वितरण किया गया। जिसकी शुरुआत शहर के बस पड़ाव स्थित शर्मा मध्य विद्यालय से किया गया। मौके पर रीजनल प्रबंधक नवीन कुमार के साथ गिरिडीह मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार और स्कूल की हेडमास्टर प्रतिमा सिन्हा शामिल हुई। एसबीआई की और से जिन-जिन स्कूलों की छात्राओं के बीच बैग और स्वेटर वितरण किए गए। उनमें गल्र्स मीडिल स्कूल, सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल, मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मी बाई कन्या मध्य विद्यालय, महेशलुंडी मध्य विद्यालय, पचंबा गल्र्स हाई स्कूल, गल्र्स हाई स्कूल सरिया और बगोदर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है। इन स्कूलों के करीब छह सौ से अधिक छात्राओं के बीच स्वेटर और बैग का वितरण किया गया। इधर रीजनल प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोरोना काल के कारण सीएसआर फंड के सारे कार्यक्रम बैंक की और से स्थगित था। लेकिन सरकार के निर्देश के साथ ही अब बैंक अपने जिम्मेवारियों को निभाने में जुट गया है। फिलहाल देवघर क्षेत्रिए व्यवसाय कार्यालय की और से कार्यक्रम अब जारी रहेगा। इधर अलग-अलग शाखाओं द्वारा किए गए कार्यक्रम के दौरान कई प्रबंधक और बैंक कर्मियों के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।