LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह रोटरी कपल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 यूनिट हुआ कलेक्शन

गिरिडीहः
रोटरी कपल गिरिडीह ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित रक्तअधिकोष संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोटरी कपल के रक्तदान शिविर में इस दौरान जहां यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ। तो समाजिक संस्था के इस शिविर में संस्था के सतविंदर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, सिद्धार्थ गौरिसरिया, निखिल डोकानिया, विकास जैन, अंसुल तुल्सयान, शैंकी सलूजा, पर्श खंडेलवाल समेत कई सदस्यों ने मौके पर रक्तदान किया। इधर संस्था के पदाधिकारी तनवीर अहमद ने कहा कि ब्ल्ड बैंक में हर रोज खून की कमी के होने की बात सामने आ रही थी। ऐसे में ब्लड की जरुरत को देखते हुए ही संस्था की और से रक्तदान किया गया। जिसे किसी जरुरतमंदो को परेशानी उठाना नहीं पड़े। बताते चले कि ब्लड बैंक में खून की कमी होने की बात पिछले कई दिनों से की जा रही थी। जबकि हर रोज थैलीसीमिया ग्रसित मरीजों के साथ गर्भवती समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को खून की जरुरत महसूस किया जा रहा था। ऐसे में समाजिक संस्था रोटरी कपल ने गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

Please follow and like us:
Hide Buttons