गिरिडीह रोटरी कपल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- 20 से अधिक युवाओं ने किया रक्त संग्रह
गिरिडीह। गिरिडीह रोटरी कपल की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद के नेतृत्व में हुए रक्तदान शिविर में जहां 20 से अधिक संस्था के युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं रोटरी कपल के शिविर का उत्साह बढ़ाने रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. तारकनाथ देव और श्रेय क्लब के रमेश यादव भी शामिल हुए। जबकि शिविर में संस्था के सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ बंटी, तरनजीत सिंह सलूजा उर्फ मणि, निखिल डोकानिया, विकाश जैन, गुरविंदर सलूजा, सेंकी सलूजा, अंसुल तुलस्यान, सिद्धार्थ गौरीसरिया समेत कई युवाओं ने रक्तदान किया।
मौके पर शिविर को लेकर रोटरी कपल संस्था के मणि सलूजा ने कहा की संस्था की ओर से सालों भर रक्तदान शिविर सिर्फ इसलिए लगाया जाता है ताकि किसी जरूरतमंद को खून की कमी से किसी को परेशानी उठाना नही पड़े। कहा कि हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। कहा की रोटरी कपल एक युवाओं की संस्था है, जो जिले के युवाओं को अपने इस फर्ज को पूरा करना जरूरी समझते है। इस बीच शिविर में संस्था के कई सदस्यों ने रक्तदान किया।