LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

वृद्वााश्राम में गिरिडीह रोटरी क्लब ने किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
शहर के वृद्धाश्राम में गिरिडीह के रोटरी क्लब ने शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर में क्लब के सदस्य तरणजीत सिंह, विजय सिंह, मनीष तर्वे, पीयूष मुसद्दी, शंभू जैन, विकास बसईवाला, अभिषेक जैन और डा. तारक नाथ देव के मौजूदगी में इस दौरान रोटरी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने आश्रम के करीब 28 वृद्वों के आंख की जांच किया। जिसमें जरुरत के आधार पर आई हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने चश्मा और दवाई लेने का सुझाव दिया। तो मौके पर क्लब की और से कई वृ़द्वों को चश्मा और दवाई उपलब्ध कराया गया। जबकि कई वृद्वों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने का सुझाव डॉक्टरों द्वारा दिया गया। इधर शिविर को सफल बनाने में क्लब के मोना चूड़ीवाला, अंशुल जैन, जगजीत कौर, सोनाली तर्वे, प्राची मुसद्दी समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons