LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

लोडेड ट्रक का अपहरण करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह को दबोचने में सफल रही गिरिडीह पुलिस

  • कोलकाता से दिल्ली जाने के क्रम में बगोदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तेल लोड ट्रक का किया था अपहरण
  • गिरोह का सरगना पंजाब के कमलजीत खंडेलवाल देता था घटना को अंजाम

गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे में सामान लोड ट्रक चोरी करने के साथ चालक और खलासी का अपहरण करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस दौरान अपराधियांे द्वारा लूटे गए सरसो तेल से लोड ट्रक समेत तीन गाड़ियों और तीन धारदार हथियार और मोबाइल भी जप्त किया है। लूटे गए ट्रक में करीब पच्चीस लाख का सरसो तेल लोड था और बंगाल से बगोदर के रास्ते दिल्ली जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही इस अंतराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी समेत पूरे ट्रक का अपहरण कर लिया।

बगोदर थाना पुलिस को दिल्ली और बंगाल के कारोबारी से मिले सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को दबोचने के साथ ही माल को भी बरामद कर लिया। शनिवार को डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में बंगाल निवासी कमलजीत सिंह उर्फ पप्पू सरदार सिंह उर्फ पप्पू खंडेलवाल बताया जा रहा है। बंगाल का यह मोस्ट वांटेड अपराधी ही इस गिरोह का सरगना है और फिलहाल बंगाल में रहता है। लेकिन मूल रूप से यह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है।

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की बगोदर पुलिस ने कमलजीत सिंह उर्फ खंडेलवाल के साथ जिन ओर छः अपराधियों को दबोचा है। उसमे हजारीबाग के दारू निवासी इंद्रजीत सिंह, हजारीबाग के चौपारण निवासी राजेश राम, बिहार के सिवान निवासी प्रदीप साहू, बंगाल के चौबीस परगना निवासी लखीबनदृ सिंह उर्फ साबी, बोकारो के कुर्मीडीह निवासी अमित सिंह और रामगढ़ के मांडू निवासी असद ख़ान शामिल है।

डीएसपी ने बताया की बंगाल के एक कारोबारी से करीब पच्चीस लाख का चौदह सौ टीन सरसो तेल दिल्ली के एक बड़े कारोबारी के पास ट्रक ड्राइवर और खलासी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गिरोह ने सरसो तेल लोड ट्रक को बगोदर थाना के इलाके के नेशनल हाईवे के समीप माहुरी गांव से अपहरण किया। अपहरण के लिए अपराधियांे ने एक ओर ट्रक का इस्तेमाल किया। एक दूसरे ट्रक से सरसो तेल ट्रक को माहुरी गांव के समीप ओवरटेक किया गया। इसके बाद सरसो तेल लोड ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरोह के अपराधियो ने नशा खिलाकर बेहोश कर दिया और माहुरी गांव के जंगल में फेंक दिया। इसके बाद गिरोह के सारे अपराधी सरसो तेल लोड ट्रक को बगोदर से धनबाद ले जाने वाले रोड से ले जाने लगे। इसी बीच सरसो तेल लोड ट्रक के ड्राइवर और खलासी को होश आया, तो दोनो बगोदर थाना पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी दी।

बताया गया कि एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में चार टीम बनी और चारो टीम ने अलग अलग स्थानों में छापेमारी शुरू किया। इसी दौरान एक टीम ने इसी बगोदर धनबाद रोड से दोनो ट्रक के साथ अपराधियों के उस चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया। जिससे अपराधियो ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की माने तो गिरोह के सातों अपराधियो के खिलाफ हावड़ा, ओडिशा और बगोदर, आसनसोल समेत कई जिलों में तेल लोड ट्रक लूट की घटना का केस दर्ज है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons