LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

नाबालिगों के साथ घिनौने अपराघ करने वाले आरोपी को हर हाल में लंबी सजा दिलाना गिरिडीह पुलिस की प्राथमिकताः दीपक शर्मा

कोर्ट में लंबित है 32 कांड, 16 आरोपी को पोक्सो में भेजा गया है जेल, कोर्ट में सभी मामले फाईनल चार्जशीेटेड

गिरिडीहः
नाबालिगों के साथ यौन शोषण और दुष्कर्म के मामले में गिरिडीह पुलिस अब बेहद गंभीर बनते हुए जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। और ऐसे मामलों से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने और जेल भेजने के साथ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को लंबी सजा दिलाने के प्रयास में अनुसंधान कर रही है। लिहाजा, एसपी दीपक कुमार शर्मा का हर डीएसपी, एसडीपीओ और थानेदारों को सख्त हिदायत है कि इन मामलों के सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी से जब बातचीत किया गया तो नाबालिगों से यौन शोषण और दुष्कर्म का मामला पोक्सो एक्ट से जुड़ा होता है। लिहाजा, एसपी के निर्देश पर ही अब तक जिले में पोक्सो एक्ट से जुड़े लंबित 32 कांडो को त्वरित गति से निष्पादन में गिरिडीह पुलिस जुट गई है। तो इन लंबित कांडो में ही 44 आरोपी शामिल है। जिसमें 16 मुख्य आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। लेकिन लंबित 32 कांड में सभी फाईनल चार्जशीटेड है मतलब कि आरोपियों को लंबी सजा दिलाने तक की अंतिम प्रकिया। एसपी की मानें तो लंबित 32 कांड में 14 मुख्य आरोपी जेल में बंद है तो फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का भी निर्देश है। एसपी ने कहा कि नाबालिग के आबरु के साथ खेलने वाले किसी आरोपी को गिरिडीह पुलिस बख्शेगी नहीं। हर हाल में उन्हें जेल जाना होगा। किसी थानेदार और पुलिस पदाधिकारी द्वारा पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलोें के अनुसंधान, आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्य जुटाने में लापरवाही की गई, तो उन पर कड़ा कार्रवाई भी तय है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons