LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

इंजिनियरिंग छात्र की हत्या के आरोप में जमुई के फरार नक्सली को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, सौंपने की प्रकिया में पुलिस

गिरिडीहः
इंजिनियरिंग छात्र के हत्या के आरोप में गिरिडीह के तिसरी के थानडीहसिंह ओपी पुलिस ने चार साल से फरार नक्सली को दबोचा है। थानसिंहडीह ओपी पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना कांड संख्या 467/20 का फरार है। इसी दौरान गुरुवार की शाम ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिला तो ओपी प्रभारी ने पुलिस जवानों के साथ ओपी इलाका के गांव में दबिश दिया। और चार साल से फरार नक्सली केदार यादव को दबोचने में सफल रही। फिलहाल इस नक्सली से पूछताछ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नक्सली केदार यादव का संबध जमुई के प्रवेश दा के दस्ते से था। हालांकि कुछ दिनों के लिए इसने संगठन से खुद को अलग कर रखाा था। पुलिस की मानें तो नक्सली केदार यादव ने चार साल पहले जमुई के खेरा थाना इलाके में मुन्द्रिका देवी के इंजिनियर बेटे की हत्या कर फरार हो गया था। फरार होने के कारण ही जमुई कोर्ट से इसके खिलाफ कुर्की जब्ती का वांरट जारी हुआ था। जमुई पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए अगले कुछ दिनों में तिसरी के थानसिहंडीह पहुंचने वाली ही थी कि इसी क्रम में गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर इसे पुलिस दबोचने में सफल रही। और अब जमुई के खैरा थाना पुलिस को सौंपने की तैयारी में है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons