प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से गिरिडीह पुलिस छह साइबर अपराधियों को दबोचा
- एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा अपराधियों के पास से बरामद हुए आठ लाख नगद व एक दर्जन मोबाइल
गिरिडीह। पुलिस की सक्रियता और प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराधियों को दबोचने में गिरिडीह पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। गिरिडीह पुलिस ने अब तक जिले में 90 से अधिक साइबर अपराधियों को दबोच चुकी है। इसी क्रम में एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचने में सफल रहे। रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर छह अपराधियों को दबोचने की जानकारी दिया। गिरफ्तार छह अपराधियों के पास से 8 लाख 29 हजार नगद के साथ एक दर्जन मोबाइल, 21 एटीएम, पासबुक, छह पासबुक, चार पेनकार्ड और दो आधार कार्ड भी जब्त किया गया है।
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के साठीबाद निवासी पवन मंडल, सरिया के नगर केशवारी निवासी लव कुमार मंडल, डुमरी थाना के नारंगी निवासी सतीश मंडल, बेंगाबाद के फुरसोडीह निवासी छोठी मंडल, डुमरी के कुस्तो निवासी क्रिश मंडल, बिरनी थाना इलाके के सोनू मंडल शामिल है। वहीं फरार अपराधियों में डुमरी के नारंगी निवासी सुरेश मंडल, सरिया के नगर केशवारी निवासी प्रकाश मंडल, अजीत मंडल, मुकेश मंडल और बेंगाबाद के कृष्णा मंडल शामिल है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समीप खुलासा करते हुए कहा कि सारे अपराधी ओकलूट, लोकांतो और स्कोका एप के जरिए ही युवाओं को ऑनलाइन सेक्स के प्रलोभन देकर फंसाते थे, और उसका स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैक मैलिंग किया करते थे। जबकि पोषण ट्रेकर ऐप के माध्यम से ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल में काल कर मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते थे।




