गिरिडीह पुलिस ने मनाया शहीद संस्मरण दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजली
- शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को किया गया सम्मानित
गिरिडीह। शहीद पुलिस के सम्मान में शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस ने न्यू पुलिस लाइन में शहीद संस्करण दिवस का आयोजन किया। इस दौरान सबसे पहले शहीद वेदी पर एसपी अमित रेनू, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हजारीबाग के ही एक शहीद के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हजारीबाग के ही गिरिडीह जिला पुलिस बल के शहीद जवान की पत्नी प्रमिला देवी को भी एसपी, एसडीपीओ और डीएसपी ने सम्मानित किया।

इस दौरान एसपी श्री रेणु ने कहा की समाज और देश की सुरक्षा के प्रति सक्रिय है। एक-एक पुलिस कर्मी खुद को जोखिम में डाल कर समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर है। एसपी ने कहा की हर पुलिस कर्मी सुरक्षा को लेकर गंभीर है और हमेशा ही रहेंगे।