LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

हाॅकी टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर रही गिरिडीह की खिलाड़ियां, दिए गए हाॅकी और व्यायाम कीट

खिलाड़ियों ने कहा फिजिकल फिटनेस पर रखा जा रहा है ध्यान

गिरिडीहः
गुमला में दिसबंर में होने वाले राज्य स्तरीय हाॅकी वीमेंस टूर्नामेंट को लेकर गिरिडीह की प्रतिभागियों की तैयारी बड़े जोर-शोर से चल रही है। खुद जिला के खेल पदाधिकारी अमित कुमार टीम की तैयारी को लेकर माॅनिटरिंग कर रहे है। बुधवार को ही खेल पदाधिकारी शहर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे। और एक-एक खिलाड़ियों से मुलाकात किया। तो टीम खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए हाॅकी स्टिक भी उपलब्ध कराया। इस दौरान खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने टीम की कोच ईशा शर्मा से बात किया। और तैयारी की जानकारी ली। गिरिडीह राईफल क्लब की और से जहां खिलाड़ियों को हाॅकी स्टिक दिए गए। तो क्लब के सचिव रवि कुमार ने खेल पदाधिकारी को आश्वासत किया कि हाॅकी टूर्नामेंट की एक-एक खिलाड़ी की तैयारी पर नजर रखी जा रही है। खिलाड़ियों के फिजिकल फिटेनस पर विशेष फोकस किया जा रहा है। तो हाॅकी के हर टिप्स को लेकर खिलाड़ियों को कोच ईशा शर्मा द्वारा जानकारी दिया जा रहा है। वैसे खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने एक-एक कर सभी खिलाड़ी से खुद बात करते हुए उनकी तैयारी की जानकारी ली। और उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को किसी संसाधन की कमी नहीं हो। इसका ध्यान रखा जा रहा है। खिलाड़ियों द्वारा जिन संसाधनों की मांग होती है। उसे पूरा किया जा रहा है। खिलाड़ियों को व्यायाम के कीट भी उपलब्ध कराएं जा रहे है।

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए पिछले डेढ़ माह से तैयारी कर रही खिलाड़ी प्रीति कुमारी, खुशी सिंह, युक्ता राणा, मनिषा कुमारी, भूमि कुमारी और साक्षी प्रिया ने बातचीत के क्रम में बताया कि अगले एक माह में वो लोग खुद को पूरी तरह से तैयार कर लेगी। लिहाजा, हर रोज की प्रेक्टिस भी की जा रही है। वहीं श्रेया पाठक ने भी बताया कि फिजिकल फिटनेस को लेकर ध्यान रखा जा रहा है। क्योंकि हाॅकी के खेल में ये बेहद जरुरी है। वैसे एक माह की तैयारी पूरा कर लेने की बात श्रेया पाठक द्वारा कहा गया। इस दौरान राईफल क्लब के सह सचिव विकास कुमार के साथ आरती कुमारी, रोशन चन्द्रवंशी, प्रशु कुमारी, रिया दाराद, सेजल साहु भी मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons