LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया शहर के सुविधा रेस्ट हाउस में छापेमारी, आपतिजनक हालात में युवक-युवती बरामद

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने सोमवार को शहर के बस पड़ाव रोड के मोबाइल मार्केट स्थित सुविधा रेस्ट हाउस में छापेमारी किया। और एक युवक-युवती को आपत्तिजनक हालात में दबोचा। छापेमारी नगर थाना के एसआई अमित कुमार के नेत्तृव में किया गया। हालांकि छापेमारी सबसे पहले नगर थाना के टाईगर मोबाइल के जवानों ने किया। और जब इस बात को लेकर कन्फर्म हुए कि सुविधा रेस्ट हाउस के एक कमरे में एक युवक-युवती आपत्तिजनक हालात में है तो टाईगर मोबाइल के जवानों ने मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी को दिया। तो थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई अमित कुमार पुलिस जवानों और महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। और दोनों युवक-युवती को कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस जवानों ने सुविधा रेस्ट हाउस के स्टाॅफ प्रबंधक गिरिश कुमार को भी पूछताछ के लिए नगर थाना ले गए। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद युवक ने खुद का नाम विट्टु तिवारी बताते हुए कहा कि वह पलामू के डालटनगंज का रहने वाला है और रांची में सरकारी नौकरी करता है।

जबकि युवती ने खुद को पचंबा के हडांडीह की रहने वाली बताई। और कहा कि वह युवक से मिलने के लिए सुविधा रेस्ट हाउस पहुंची थी। क्योंकि एक शादी समारोह में दोनों मिले थे। इसके बाद दोनों दुबारा आज इसी रेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने जब युवती से पूछा, तो युवती का कहना था कि उसके यहां आने की कोई जानकारी उसके घर वालों को नहीं है। क्योंकि एक काॅलेज में पढ़ाई करती है और पढ़ाई के बाद वह सीधे इसी सुविधा रेस्ट हाउस पहुंच गई थी। मौके पर पुलिस ने रेस्ट हाउस के स्टाॅफ प्रबंधक गिरिश से भी बात किया, तो उसका कहना था दोनों ने अपने आईडी देकर उसके रेस्ट हाउस में रुके थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons