LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

झामुमो नेता के बेटे पर जानलेवा हमले के आरोप में गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस ने भेजा दो को जेल, दो अब भी फरार

बढ़ते राजनीतिक दबाव ने आक्रामक तरीके के बजाय संयमित तरीके से कार्रवाई के लिए पुलिस को किया मजबूर

गिरिडीहः
झामुमो नेता के बेटे प्रवीण मंडल पर जानलेवा हमले के आरोप में गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस तीसरे दिन सोमवार को दो आरोपियांे को जेल भेजा। जेल भेजे गए आरोपियांे में गपैय निवासी तेजलाल मंडल और मंडाटांड निवासी नंदलाल मंडल शामिल है। जबकि जख्मी प्रवीण के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने जिन चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज है। उसमें इन दोनों के अलावे दो और आरोपी शामिल है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है तो उनके नाम का खुलासा करने से पुलिस ने इंकार कर दिया है। लेकिन कई संदिग्ध अब भी पुलिस के हिरासत में है जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। तो रविवार को पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को संदेह के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसमें आजसू नेता और सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी के करीबी संजय साहु, नरेश साव, अजीत विश्वकर्मा और मनोज साव समेत अन्य शामिल है। संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए गए आजसू नेता संजय साव, नरेश साव को पुलिस ने रविवार की देर रात ही मुक्त कर दिया था। वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 160/21 में फर्द बयान दुर्गापुर में इलाजरत प्रवीण मंडल ने घटना का कारण एक बार फिर पूर्व विवाद ही बताया है। लेकिन पूर्व विवाद क्या रहा, यह फिलहाल सामने नहीं आ पाया। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के बाद से लगातार चल रहे जांच के बाद कई बातें सामने आई है। लेकिन मामला झामुमो नेता के बेटे पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। तो गिरिडीह पुलिस भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। तो दुसरी तरफ पुलिस भी यही मानकर चल रही है कि इलाजरत प्रवीण मंडल व उसके पिता सह झामुमो नेता तेजलाल मंडल भी पुलिस से कुछ बातें छिपा रहे है। इसके पीछे की वजह क्या है फिलहाल इसी का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के बाद बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण ही पुलिस इस मामले में बेहद नपे-तुले तरीके से कार्रवाई कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons