LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

डाॅक्टर्स डे पर गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने महिला चिकित्सकों को किया सम्मानित

गिरिडीहः
डाॅक्टर्स डे के मौके पर गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने गुरुवार को शहर के चार चिकित्सकों को सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डा. अनामिका वर्मा, अदिती राजगढ़िया और डा. मेघा शर्मा को संस्था की सदस्यों ने शाॅल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित की। संस्था की और से सम्मानित की गई महिला चिकित्सक भी काफी खुश हुई। इधर तीनों महिला चिकित्सकों को सम्मानित करने के दौरान संस्था की अध्यक्ष आशा ने कहा कि डाॅक्टर्स डे बेहद महत्पूर्ण है। क्योंकि एक-एक चिकित्सकों ने जनमानष को अहसास करा दिया कि बगैर चिकित्सक के किसी बीमारी से नहीं लड़ा जा सकता। ऐसे में प्रेरणा संस्था ने इन चिकित्सकों को डाॅक्टर्स डे पर सम्मानित करने का निर्णय ली। संस्था के कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी सरिता मोदी, सचिव अर्चना केडिया, लक्ष्मी शर्मा, रिया शर्मा समेत कई मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons