LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह विधायक सोनू के प्रयास से बंद पड़ा धोबीडीह कोयला खदान हुआ दुबारा शुरु, मिला सीटीओ

गिरिडीहः
गिरिडीह सीसीएल परियोजना के ओपेनकाॅस्ट के धोबीडीह कोलियरी को सीटीओ दिलाने में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया। सीटीओ मिलने के बाद जहां गुरुवार से खदान से उत्पादन एक बार फिर शुरु होगा। वहीं बुधवार को ही विधायक सोनू के इस प्रयास को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और ट्रक आॅर्नर एसोसिएशन के साथ खदान के लोकल सरदार ने विधायक सोनू और पीओ के साथ मिलकर नारियल फोड़ा। और गुरुवार से शुरु होने वाले उत्पादन का श्रीगणेश किया। मौके पर ट्रक मालिकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाते नजर आएं। इस दौरान पीओ ने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण इस कोलियरी से फिलहाल सवा लाख टन के बजाय 20 हजार टन कोयले का उठाव हो पा रहा है। पीओ ने विधायक से भी अपील किया कि संसाधन उपलब्ध कराने में विधायक पहल करें, तो उत्पादन के साथ कोयले के उठाव का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकेगा। इस बीच विधायक सोनू ने मौजूद स्टेक होल्डर्स से आपस में तालमेल बनाकर उठाव के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें। क्योंकि सीसीएल के बलबूते ही गिरिडीह की बड़ी आबादी का भरण-पोषण हो रहा है। वैसे विधायक ने जानकारी दिया कि दो साल से बंद पड़े कबरीबाद खदान को लेकर वे दिल्ली में वन एंव पर्यावरण मंत्रालय से कबरीबाद खदान के टीओआर जल्द दिलाने की प्रयास करेगें। इधर धोबीडीह खदान में ओपेनकाॅस्ट खदान के प्रबंधक अनिल दास के अलावे कोलियरी मजदूर यूनियन के तेजलाल मंडल, मुखिया हरगौरी साव छक्कू, ट्रक आॅर्नर एसोसिएशसन के विनोद यादव, कांग्रेस नेता बलराम यादव, दिलीप मंडल समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons