LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों की समस्या को लेकर बेरमो के झामुमो नेता ने किया मंत्री से मुलाकात

बेरमोः
सूबे परिवहन सह एससी/एसटी मंत्री चंपई सोरेन से भेंट कर बेरमो के झामुमो नेताओं ने कई मुद्दों पर बात किया। पार्टी नेताओं में पिंटू निषाद, नीतेश कुमार समेत अन्य नेताओं ने मंत्री से मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को रखा। इस दौरान पार्टी के बेरमो नेताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को आज भी सही तरीके से उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। आवास, शिक्षा और स्वास्थ सुविधाओं से इन जातियों को वंचित रखा जा रहा है। जबकि ये समुदाय शहरी इलाकों के विकास से पूरी तरह से कटे हुए है। ऐसे में इन जातियों के लोगों को उनका अधिकार मिलना जरुरी है। पार्टी के नेताओं से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्या को सुनने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने भरोषा दिलाया हर हाल में समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए वे अपने स्तर से प्रयास करेगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons