गिरिडीह विधायक सोनू ने किया तालाब जीर्णोदार योजना का शिलान्यास
गिरिडीहः
गिरिडीह के सदर और पीरटांड प्रखंड में शनिवार को झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने करोड़ो के लागत से तालाबों के जीर्णोदार योजना का शिलान्यास किया। सदर विधायक सोनू ने शिलान्यास की शुरुआत पीरटांड के बरदेई गांव से किया। जहां लघु सिंचाई विभाग की राशि 61 लाख के लागत से जीर्णोदार किया गया। तो जमुआ के चुंगलो गांव में एक करोड़ पांच लाख के लागत से प्रस्तावित तालाब निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। इस दौरान जमुआ में ही 45 लाख और पीरटांड के खुखरा में 78 लाख के लागत से प्रस्तावित तालाब जीर्णोदार योजना का शिलान्या किया गया। पीरटांड और सदर प्रखंड के क्षेत्र में कृषि को मजबूत करने को लेकर तालाब जीर्णोदार योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर, झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह के अलावे प्रधान मुर्मु, गोपाल शर्मा, जीतन सोरेन, दिलीप रजक, प्रदोष कुमार, अनिल राय, राकेश सिंह, सतीश चन्द्रवंशी समेत कई मौजूद थे।