LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह खनन विभाग हुआ रेस, धनवार में 30 क्रैशर मील किए गए ध्वस्त, 10 बालू लोड ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीहः
हेमंत सरकार के कड़े फरमान के बाद गिरिडीह में खनन के अवैध कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बालू से लेकर पत्थर और क्रैशर मीलों को ध्वस्त किया जा रहा है। मंगलवार को ही डीएमओ सतीश नायक के नेत्तृव में एएसपी हारिश-बिन-जमां, धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने एक साथ 30 से अधिक क्रैशर मीलों को ध्वस्त किया। तो बालू लोड 10 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए। अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई सुबह में शुरु हुआ, तो अधिकारियों के कार्रवाई का भनक तक किसी को नहीं लगा। लिहाजा, जिले के जमुआ में बालू लोड 4 ट्रैक्टर के बाद नगर थाना और गांडेय 3 व हीरोडीह में 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके बाद कार्रवाई क्रैशर मीलों के खिलाफ शुरु हुआ। जिसमें धनवार के खिजरसोता और दुसरे कई गांवो में में ही 30 से अधिक क्रैशर मीलों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान पांच संचालको को भी गिरफ्तार किया गया।

डीएमओ सतीश नायक के अनुसार खिजरसोता समेत दुसरे गांवो में सारे क्रैशर अवैध तरीके से पिछले कई महीनों से संचालित थे। करीब 30 क्रैशर मीलों के संचालको के खिलाफ डीएमओ ने एक माह पहले ही एफआईआर तक दर्ज कराया था। लेकिन पत्थर माफियाओं का मनोबल इतना रहा कि राजनीतिक संरक्षण के कारण खिजरसोता समेत आसपास के गांवो में लगातार क्रैशर मील संचालित थे।

जानकारी के अनुसार जिन क्रैशर मीलों को ध्वस्त किया गया, वे सारे अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थक बताएं जा रहे है। जबकि पंचायत चुनाव में ही इन क्रैशर मीलों के संचालकों द्वारा कई प्रत्याशियों को फंडिग भी किए जाने की बात पूरी कार्रवाई के दौरान सामने आई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है। इतना ही नही क्रैशर मीलों में मौजूद पत्थरों का सारा स्टाॅक भी अवैध पाया गया। तो पत्थरों के अवैध स्टाॅक को भी जब्त कर लिया गया। डीएमओ के अनुसार ध्वस्त किए गए क्रैशर मीलों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर की प्रकिया चल रही थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons