शहरी इलाके में त्योहारों तक पेयजलापूर्ति को लेकर गिरिडीह मेयर ने किया बैठक
गिरिडीहः
पेयजलापूर्ति के ठेकेदार और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रह-रह कर गिरिडीह नगर निगम के लोगों पानी की परेशानी उठाना पड़ता है। गुरुवार को मेयर सुनील पासवान के साथ उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति और निगम के पदाधिकारियों ने ठेकेदार के साथ बैठक किया। इस दौरान बैठक में शहर के पचंबा मोहनपुर, कृष्णा नगर और अलकापुरी में करीब तीन दिनों से ठप पड़े पेयजलापूर्ति को लेकर चर्चा हुआ। जिसमें बताया गया कि वज्रपात के कारण तीनों इलाके के बिजली ट्रांसर्फमर जलने के कारण पेयजलापूर्ति में परेशानी आ रही है। इस दौरान मेयर ने बैठक के दौरान ही कार्यपालक अभियंता से बात कर तीनों इलाके के ट्रांसर्फमर को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही त्योहारों तक बिजली उपकरणों के खराब होने पर तुंरत दुरुस्त रखने को कहा। जिसे लोगों को पेयजलापूर्ति मिल सकें। वहीं ठेकेदार राजकुमार बूना अग्रवाल को भी मेयर और उप नगर आयुक्त प्रजापति ने फटकार लगाते हुए कहा कि पेयजलापूर्ति में मामूली गड़बड़ी भी आई। तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। करीब एक घंटे चले बैठक के दौरान मेयर और उप नगर आयुक्त ने ठेकेदार को त्योहारों तक पेयजलापूर्ति कर्मियों को वक्त पर भुगतान करने का कड़ा निर्देश दिया। इस बीच बैठक में निगम के जेई मंजूर अंसारी समेत कई मौजूद थे।